आगरा फतेहाबाद ब्रेकिंग

फतेहाबाद गौशाला में गायों की बेकद्री
सर्दी और भूख से तड़प तङप कर मर रहीं गाय, एक दर्जन गायों की मौत
आखिर कब तक होती रहेगी गायों की वेकद्री
किसान यूनियन के पदाधिकारी ने खोली गौशाला की पोल
अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी नहीं हुई को कोई कार्रवाई,
प्रशासनिक अधिकारियों ने मिली भगत से डाला मामला ठंडे बस्ते में
प्रशासनिक अधिकारी बचना चाहते हैं गौशाल संचालक को
वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मौन
क्यों नहीं करते कोई कार्रवाई
या फिर किसी का मिला हुआ है
संरक्षण आखिर गौशाल संचालकों बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी
योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी हालत बदत से बेहतर
गोवंश को गौशाला के अंदर ही नोच नोच कर खा रहे हैं श्वान
ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर योगी आदित्यनाथ से ट्विटर के
माध्यम से की शिकायत
अब देखने वाली बात ही होगी की
प्रशासनिक आधिकारी कब तक करते हैं कार्रवाई या फिर ऐसे ठंडा बस्ते में चला जाएगा मामला
फतेहाबाद नगर चंद गौशाला का मामला