
एटा,भारत मां पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय पवित्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद एटा इकाई के द्वारा जिला दीवानी परिसर एटा मे मनाई गई। कार कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के अध्यक्षआदित्य मिश्रा एडवोकेट व संचालन नितिन चंद्रेश शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह बौद्धिक प्रमुख सुभाष शर्मा एडवोकेट मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे। आजाद हिंद के महानायक सुभाष चंद्र बोस का माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर उपस्थित लोगों द्वारा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा ने अपने उद्बवोधन में कहा की सुभाष चंद्र बोस आजादी के संग्राम के वह नायक थे । जिनके नेतृत्व में हमने अंडमान निकोबार में सबसे पहले तिरंगा फहराया। वास्तव में उनके जैसा व्यक्तित्व न कभी हुआ और ना कभी होगा। बैठक को हिमांशु सक्सेना एडवोकेट महासचिव अधिवक्ता परिषद एटा, गिरीश चंद्र शर्मा एडवोकेट महासचिव कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एटा, रेशपाल सिंह राठोर जिला शासकीय अधिवक्ता, आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
पराक्रम दिवस के शुभ अवसर पर सर्व श्री महिपाल सिंह एडवोकेट, प्रवेश भारद्वाज एडवोकेट, विजेंद्र चौहान एडवोकेट, ओजस मिश्रा एडवोकेट, विशाल एडवोकेट नरेश यादव, डॉ राधाकृष्ण, मालती एडवोकेट,कर्मवीर सिंह, यतींद्र पालीवाल, डॉ नारायण भास्कर उपाध्याय एडवोकेट, सौरभ यादव, नेहा वर्मा,अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।