
मिरहची मारहरा में स्वास्थ्य विभाग के सिघंम ने किऐ दो फर्जी क्लीनिक सील व एक को दिया नोटिस , हडकंप
====================( डी.एम. व सीएमओ के निर्देशन में हुई बडी कार्यवाही )
एटा ! आज मगंलवार को जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिहं एवं सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के कडे निर्देशन में अवैध चिकित्सा व्यवसाय के नोडल डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार उर्फ सिघंम ने अपनी टीम के साथ मिरहची व मारहरा क्षेत्र में बडी कार्यवाही करते हुऐ मारहरा मिरहची रोड पर डा. सुरेश चन्द अग्रवाल एमबीबीएस के नाम से नाहर सिहं नामक झोलाछाप द्वारा संचालित क्लीनिक जहां सील किया तो वहीं किचौरा रोड पर दीपक नैचुरोपैथी क्लीनिक के नाम पर ऐलौपैथी पद्दति से संचालन किऐ जाने पर संचालक डा. मुकेश कुमार राजपूत को नोटिस थमाया है ! इसी श्रंखला में डा. सर्वेश कुमार द्वारा मिरहची कस्बे में एटा रोड स्थिति पेट्रोल पम्प के नजदीक अम्बे जन स्वास्वास्थ्य केन्द्र के नाम से संचालक मुकेश द्वारा संचालित क्लीनिक को फर्जी पाऐ जाने पर सील किया है ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्द यह नियमित विभागीय कार्यवाही है जिसको अतिशीघ्र और तेज किया जाऐगा ! सीएमओ ने कहा कि इससे पूर्व कस्बा अलीगंज में भी स्वास्थ्य विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुऐ तीन बडे फर्जी हॉस्पीटल सीज किऐ थे जिनके विरूद्द वैधानिक कार्यवाही की जा रही है !