विधायक अपने स्वागत एवं अभिनन्दनों का ऋण भी नहीं उतार पाई अपने मोदी नगर मतदाताओं का- आशीष शर्मा
मोदी नगर 12 अगस्त शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा बागपत लोक से सांसद सत्य पाल सिंह,विधायक डॉ मंजू सिवाच व चैयरमेन अशोक माहेश्वरी होने के बावजूद आज जनमानस परेशान हैं । उन्होंने कहा कि डॉ मंजू सिवाच द्वारा मोदी नगर विधानसभा चुनाव जीतने उपरांत, जो नगर वासियों ने उनके भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किये थे , उन मतदाताओं का ऋण भी मोदी नगर विधायक के अब तक के तीन वर्षों के कार्य काल में नहीं उतार पाई है ? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग लखनऊ की विगत तीन वर्षों के रिपोर्ट में मोदी नगर , नगर क्षेत्र में एक रूपये का भी विकास कार्य विधायक द्वारा नहीं कराया गया है ?
शहर कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने कार्यालय पर बैठे वार्ता के दौरान ये बात कहीं , उन्होंने कि विधायक नगर के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही हैं ।

विधायक का यह भी दायित्व है नगर में नगर पालिका परिषद एवं जल निगम द्वारा कराये जा रहे कार्य शहर में गुणवत्ता ,मानकों व एस्टीमेंट के अनुरूप विकास कार्य कराना भी है । अधिकांश गलियों में गड्ढे , उभर- खावड़ सड़कों से जनता परेशान हैं । चुनाव से पूर्व जो वादे विधायक ने किये थे, वे भी अधूरे पड़े हैं जैसे मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बंद पड़ी फैक्ट्रियों को चलाना, मजदूरों का बकाया भुगतान दिलवाना, मोदी कपड़ा मिल मजदूरों के मकानों की समस्याओं का निस्तारण, मजदूरों का बकाया भुगतान जैसी ससमस्याएँ आज भी मुँह बाये खड़ी हैं ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष त्यागी, अरूण शर्मा आदि मौजूद थे ।