
जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु मन्दिरों का निरीक्षण किया गया
सिद्धार्थनगर । जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह नें अयोध्या मे प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु मन्दिरों का निरीक्षण किया गया।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में हो रहे कार्यक्रमों तथा मन्दिरों का लिया गया जायजा तथा योगमाया मन्दिर जोगिया में किया गया कम्बल वितरण । धर्मगुरुओं व आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुये जनसंवाद स्थापित किया जा रहा व आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु अपील की गई ।
हनुमानगढ़ी के श्री मंदिर पर पहुंच कर भगवान की पूजा अर्चना की इस अवसर पर सभी मंदिरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया उसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रोग्राम सभी मंदिरों में चलाया गया और प्रोग्राम भी देखा गया। जनपद के सभी मंदिरों मे सजावट, पूजा पाठ किया गया तथा लाइटिंग कराया
गया ।
इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रखकर थानाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा तथा पर्याप्त सतर्कता रखी गई है ।