
बरेली : आज दिनांक 21.01.2024 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर बरेली व स्थानीय पुलिस बल के साथ आगामी 22 जनवरी को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था व आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत रखने हेतु नगर क्षेत्र के चौकी चौराहा, पटेल चौक, रोडबेज बस स्टैण्ड, श्यामतगंज आदि मिश्रित आबादी, मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण किया गया।

पैदल गस्त के दौरान आमजन, व्यापारियों, दुकानदारों आदि से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । पैदल गश्त/भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, थाना प्रभारी निरीक्षक व अन्य भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।