
एटा। श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिनांक 22 – 1 – 2024 के शुभ उपलक्ष में सतीश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ रविंन कुमार यादव द्वारा अपने प्रमुख सहयोगी हिंदूवादी कट्टर नेता तथा प्रमुख समाज सेवी रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य की प्रेरणा से विशाल भंडारा आयोजित करेंगे, जिसमें प्रातः काल से लेकर देर सायं तक राम भक्तों को मान सम्मान सहित भोजन कराया जाएगा।
इस संबंध में राजू आर्य तथा डॉक्टर रविंन कुमार यादव ने अलार्म इण्डिया न्यूज को संयुक्त जानकारी देते हुए बताया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के महान उपलक्ष में सतीश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर के अंदर विशाल भंडारा आयोजित कर राम भक्तों सहित आम जनमानस को सुबह से लेकर शाम तक भोजन कराया जाएगा। तत्पश्चात हॉस्पिटल परिसर एवं आसपास के इलाके में हजारों दीपक जलाकर धूमधाम के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा।
राजू आर्य ने यह भी बताया है कि वह विकासखंड मारहरा एटा की अधिकांश ग्राम पंचायत में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में हजारों लोगों द्वारा मठ, मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थलों एवं अपने अपने घरों में दीप जलाकर, पटाखे छोड़कर फुलझड़ियां चला कर तथा श्री राम नाम का संकीर्तन करते हुए दीपावली जैसे उत्सव मनाने का कार्य करने हेतु पहले से ही जुटे हुए हैं। और पूरे तन मन धन के साथ यह कार्य 22 जनवरी की सुबह से लेकर 23 जनवरी की सुबह तक अवाधगति से जारी रखेंगे।