कुछ लोग राजनीति के कारण अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं

एटा,19जनवरी। विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के ब्रज प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि त्रेता में भी राक्षस थे तथा कलियुग में भी राक्षसों की कमी नहीं है कुछ लोग तो ऐसे है जो कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने ही नहीं देना चाहते हैं।पहले भी ऋषि मुनि जव यज्ञ करते थे तो राक्षस यज्ञ करने नहीं देते थे तव राक्षसों के विनाश के लिए भगवान को आना पडा।तव जाकर ऋषि मुनि यज्ञ कर पाए। ऐसा ही हाल कलियुग में भी नजर आ रहा हैं, कुछ लोग राजनीति के कारण अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं जबकि करोड़ों हिन्दूओ की आस्था का प्रतीक अयोध्या राम मंदिर का सपना जो कि 500बर्षों के बाद अव पूरा हो रहा है जिसको पूरा होते हुए पूरा विश्व देख रहा है जोकि हिन्दू समाज के लिए गर्व की बात है।हिन्दू समाज को तोड़ने का कार्य राजनैतिक पार्टियां करती है। 2 नवंबर1990 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया जिसमें कोलकाता के राम कोठारी और शरद कोठारी(दोनों भाई)सहित अनेकों राम भक्तों ने अपने जीवन की आहुति दी।वहीं हिन्दू हृदय सम्राट माननीय स्वर्गीय कल्याण सिंह जी ने अयोध्या राम मंदिर के खातिर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी।माननीय कल्याण सिंह जी के इस त्याग को भुलाया नहीं जा सकता।इतने संघर्षों के बाद आज यह शुभ दिन आया इसको हिन्दू समाज को भूलना नहीं चाहिए।राजनैतिक पार्टियां बोट के खातिर कुछ भी कर सकती है। क्योंकि कलियुग में लोकतंत्र का जमाना है इसलिए हम लोगों को सोच समझकर निर्णय लेना है।”जो हिन्दू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा” हिन्दू समाज को इस बात का ध्यान रखना होगा क्योंकि अब लोकसभा का चुनाव आने वाला है अव हिन्दू विरोधी राजनैतिक पार्टियां आप के दरवाजे पर दस्तक देगी लेकिन हम लोगों को सोच समझ कर निर्णय लेना है क्योंकि लोकतंत्र का जमाना है वोट की चोट से ही हिन्दू विरोधी राजनैतिक पार्टियों को सवक सिखाया जा सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks