
एटा- थाना नयागाँव पुलिस को मिली बडी सफलता,थाना नयागाँव पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना में वांछित चल रहे 15,000 रुपये के इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनन्जय सिंह कुश्वाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री सुधांशु शेखर के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा दुष्कर्म करनें की घटना में थाना नयागांव पर पंजीकृत *मुअसं– 91/23 धारा 376डी, 504, 506 भादवि* में वांछित चल रहे *15,000 रुपये के एक इनामियां* अभियुक्त *सुखवीर पुत्र भंवरपाल निवासी परसुपुर थाना नयागांव जनपद एटा* को आज दिनांक 19.01.2024 को बिथरा भट्टा के पास से समय करीब 8.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुध्द थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
- सुखवीर पुत्र भंवरपाल निवासी परसुपुर थाना नयागांव जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेमपाल सिंह (थाना नयागाँव एटा)
2.उ0नि0 जयशंकर पाण्डेय (थाना नयागाँव एटा)
3.उ0नि0 ललित कुमार निमि (थाना नयागाँव एटा)
4.है0का0 अमित कुमार (थाना नयागाँव एटा)
5.का0 आकाश बंसल (थाना नयागाँव एटा)
6.का0 सत्येन्द्र कुमार (थाना नयागाँव एटा)
7.विंग प्रभारी अंकुश कुमार राघव (एसओजी टीम एटा)
8.हे0का0 प्रदीप कुमार (एसओजी टीम एटा)
9.का0 दीपक त्रिवेदी (एसओजी टीम एटा)
10.का0 विनय कुमार (एसओजी टीम एटा)
11.का0 जितेन्द्र (सर्वेलाइंस)
12.है0का0 मनीष सोलंकी (एसओजी टीम एटा)