
रामनगर न्यूज़:-ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी द्वारा समीम दुर्रानी को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बधाई देते हुए कहा कि रामनगर नगर अध्यक्ष समीम दुर्रानी की संगठन के प्रति निष्ठा एवं कर्मठता देखते हुए उन्हें पदोन्नति कर यह कार्यभार सौंपा जा रहा है और व पूर्व से चले आ रहे दायित्व रामनगर के नगर अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते रहेंगे मैं उनके मंगल व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इस पर समीम दुर्रानी ने कहा की को जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है में उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा और संगठन को प्रदेश स्तर पर मजबूत करने में अपना पुरज़ोर सहयोग करूंगा