
एटा, जिलाधिकारी एटा को मा.लोक सभा स्पीकर एवम गृहमंत्री भारत सरकार माननीय अमितशाह जी को ज्ञापन उत्थान राष्ट्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रामखिलाडी यादव एडवोकेट एवम पार्टी के पदाधिकारीगणों द्वारा दिया गया ,भारत की 34 महान विभूतियों जिन्होंने देश के लिए संघर्ष किया तथा देश के विकास की गति को आगे बढ़ाया , उन महान विभूतियों को भारत रत्न दिलाए जाने की मांग की एवम गृहमंत्री जी से एक राष्ट्रीय पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अपने लिए सुरक्षा की मांग की ।।
जय ज्ञान , जय विज्ञान ,जय संविधान ,जय भीम ,जय भारत ,जय किसान , जय जवान,
उत्थान राष्ट्रीय विकास पार्टी जिंदाबाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रामखिलाडी यादव एड. जिंदाबाद