
।। स्वागत व अभिनन्दन है ।।
अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के संरक्षक मंडल के सम्मानित संरक्षक श्री त्रिभुवन दत्त शर्मा जी की सलाह और सुझाव पर ट्रस्ट परिवार अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी सभी पदाधिकारियों व बनधुओं से निवेदन करता है कि यदि आप में से कोई भी अयोध्या जी प्रभु श्री राम जी का दर्शन और पूजन हेतु आना चाहता है तो सभी का बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन है। ऐसे सभी सम्मानित पदाधिकारियों व बनधुओं के लिए यहाँ ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से रूकने और भोजन की व्यवस्था की गयीं । भट्ट ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी द्वारा जो माँ सरस्वती जी का मन्दिर अयोध्या जी में निर्माण हो रहा है अयोध्या दर्शन के साथ उस स्थल व पावन भूमिका भी दर्शन कर अपना जीवन धन्य करें और लाभ उठाऐ। ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी ऐसे सभी लोगों को दर्शन व पूजन हेतु सादर व सप्रेम आमन्त्रित करता है।
आप सबके शुभ आगमन की प्रतीक्षा में
इस समबन्ध में इच्छुक पदाधिकारी व बन्धु जन इन मो0 नमबरो पर अपनी सुविधा हेतु जानकारी व समपर्क कर सकते है।
श्री त्रिभुवन दत्त शर्मा भट्ट जी संरक्षक 9984058839
श्री शिव शर्मा भट्ट जी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष 7703027721
लाल जी शर्मा भट्ट संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
जय माँ सरस्वती
जय हो