स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिटी ब्रांच पर चोरों का धावा*

*अवैध धंधा करने वाले निरंकुश हो जाएंगे कभी सोचा न था इलाका पुलिस सोती रही चोर बैंक पर कटर चलते रहे घटना तीसरे नेत्र में रिकॉर्ड*
एटा-अवैध धंधा करने वाले निरंकुश हो जाएंगे कभी सोचा न था, इलाका पुलिस सोती रहीगी कभी सोचा न था, घटना त्रिनेत्र में रिकॉर्ड हुई, तो सिटी ब्रांच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर के होश उड़ गए है, डकैतों -लुटेरों -चोरों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में शीतलहर के साथ पड़ने वाले कोहरे का बहुत बड़ा संरक्षण प्रदान होता है, इधर पुलिस गश्त लगाने की जगह सोने का काम ज्यादा तर करती है, जिसका जीता जागता उदाहरण सिटी ब्रांच घंटा घर है, जहां चोरों के गैंग ने बैंक के सटर एवं ताले काटने का प्रयास किया जो बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में आया है, सूचना मिलने पर तेजतर्रार आईपीएस राजेश कुमार सिंह एसएसपी ने मौका मुआयना किया है, और इलाका पुलिस के चौकी प्रभारी को लताड़ा और पुलिस को गस्त लगाने का ग्राफ बताया है, जहां पुलिस मुखिया की एटा जिले के बासिन्दो में भूड़ भूड़ प्रशंसा की गई है,