
मारहरा नगर पालिका के कर्मचारी अलाव की लकड़ियों के नाम पर भी कर रहे अवैध बसूली
एटा,एक ओर जहाँ भीषण सर्दी से आमजन को राहत देने के लिये जिलाधिकारी के आदेश पर पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर निशुल्क लकड़ियाँ डलवाई जा रहीं हैं, तो वहीं मारहरा नगर पालिका के कुछ बेलगाम कर्मचारी रात में अलाव की लकड़ियों के नाम पर अवैध बसूली कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मारहरा नगर पालिका का कर्मचारी मनीष कुमार रात्रि में कस्बा के दुकानदारों से अलाव की लकड़ियों के नाम पर पैसों की मांग करता है। लोगों के विरोध करने पर वह अगले दिन से वहां लकड़ियां न डलवाने की धमकी भी देता है। मंगलवार को भी पालिका के इस कर्मचारी की शिकायतें सामने आईं। कस्बा के हैदरी चौक और अस्पताल चौराहे के दुकानदारों से इसके द्वारा अलाव की लकड़ियों की एवज में अवैध बसूली की गई। कुछ दुकानदारों द्वारा कर्मचारी द्वारा अलाव की लकड़ियों की एवज में अवैध बसूली की वीडियो भी रिकॉर्ड की गई है। दुकानदारों ने ऐसे भृष्ट कर्मचारी के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।……