
.बधाई एवं मंगल कामना .
आज श्री निर्मल देव भट्ट जी निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश जो कि बहुत ही सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ युवा साथी है को उनकी भट्ट समाज के प्रति अटूट रूचि व भाव को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें लखनऊ जनपद महानगर का युवा महामंत्री मनोनीत किया गया है। आपके आने और लखनऊ महानगर युवा इकाई का युवा महानगर महामंत्री होने से ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी बहुत मजबूत होगा और इसे अपने लक्ष्य और उद्देश्य की पूर्ति हेतु इनसे काफी सहयोग भी मिलेगा।आपका इस परिवार में आने और युवा महानगर महामंत्री मनोनीत होने पर बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन साथ ही आपको बहुत बहुत बधाई एवं मंगल कामना ।
जय हो