
बिसवां ।
नगर के अंदर अलाव व्यवस्था भीषण ठंड के चलते जलाई जा रही है, लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त लकड़ी के न चलते आमजन के लिये नाकाफी साबित हो रही है ?
नगर पालिका ऑफिस के नीचे स्थित पूरब दुकान दारों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से अलाव व्यवस्था हमारे इधर की जा रही थी परंतु इस बार दो-तीन दिन अंतराल ही लकड़ी डाली जा रही थी और आज लकड़ी डालने आई गाड़ी से जब दुकान दारों ने जब लकड़ी डालने के लिये कहा तो गाड़ी चालक यहकर चला गया कि कल जरूर तुम्हारी तरफ लकड़ी डाल देंगे । वहीं देखा गया कि अन्य दुकानदारों द्वारा कई लकड़ियां अपनी दुकानों में रख ली गईं । मौजूद दुकान दार इस बात से बेहद नाराज होकर sdm बिसवां को फोन करके अवगत कराया गया है । अब देखना है क्या समस्या से लोगों को निजात मिलेगी ?