
एटा। मकर संक्रान्ति के अवसर पर ई रिक्शा ओटो एसोसिएशन एटा ने जी टी रोड पर टेंट लगाकर प्रसाद वितरण किया।
दिनांक 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर ई रिक्शा ओटो एसोसिएशन एटा के पदाधिकारियों ने तहसील के सामने जी टी रोड पर टेंट लगाकर प्रसाद के रूप में हलुआ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैकड़ों साधु-संतों, स्त्री पुरुष और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्रसाद वितरण कार्यक्रम में ई रिक्शा ओटो एसोसिएशन एटा के पदाधिकारियों में संस्थापक वीरेंद्र सिंह गहलोत, मुo सद्दीक अध्यक्ष, चांद मियां सचिव, मेघसिंह बघेल, वृजराज सिंह, मुo गफ्फार खान आदि ने सहयोग किया।
इस अवसर पर सुनील मिश्रा अध्यक्ष संयुक्त प्रेस क्लब, मदन गोपाल शर्मा, मोहसिन मलिक, प्रमोद लोधी, संदीप शर्मा आदि पत्रकार गण भी उपस्थित रहे।