
गांव अजमतगज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला
जिला एटा के थाना मारहरा गांव अजमतगज में शादी के आठ माह बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।बताया गया कि विवाहिता का पति भोपाल में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है एटा जनपद के गांव अजमतगज निवासी उपेन्द्र कुमार की पत्नी कवीता (24) का शव अपने कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची मारहरा पुलिस SHO राजेश कुमार चौहान मय फोर्स के साथ पहुचे एवं फॉरेंसिक टीम एवं नायब तहसीलदार शुशील कुमार राजपूत एवं एटा सदर क्षेत्राधिकारी अजय राय ने दरवाजा तोडकर शव को नीचे उतार जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मारहरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक महिला कवीता ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ वह मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई।कवीता पंखे पर ठुप्टा से बने फंदे से लटकी थी। सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गए। कवीता का मायका बुढर्रे थाना जैथरा जिला एटा में है उसकी शादी पिछले माह 13 मई 2023 को उपेन्द्र पुत्र पप्पू निवासी अजमतगज थाना मारहरा एटा के साथ हुई थी। SHO राजेश कुमार चौहान ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी