
बरेली l श्रीमद् भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय कथा बाचक आचार्य पं० शिवाकान्त महाराज जो कि कानपुर नगर के निवासी हैं जिनके द्वारा पूरे भारतवर्ष में निकाली जा रही सनातन यात्रा जो कि सर्व प्रथम उत्तर प्रदेश के 75 जिलो में निकल रही है कुछ महीने पहले महाराज श्री लंदन जाकर अंग्रेजों के बीब 27 दिन सनातन धर्म का जगह-जगह पर प्रचार प्रसार कर भारत वापस लौटेहैं। लंदन में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के बाद संपूर्ण भारत में सनातन यात्रा निकालने का मन में संकल्प लिए कल शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे डेलापीर से प्रारंभ होकर शहर के कई प्रमुख स्थानों से होते हुए टिबरीनाथ मंदिर पर शोभायात्रा का समापन होगा ।।