
एटा–थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयत्न करने के मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयत्न करने के मामले में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत *मुअस– 15/24 धारा 147/149/323/452/354/506/307 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट* में वांछित चल रहे तीनअभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.अमर लोधी पुत्र स्व0 रामकिशन लोधी नि0 भगीपुर थाना कोत0 नगर एटा
2.नितिन गुप्ता पुत्र वन्टी गुप्ता निवासी नई वस्ती वारहवीघा थाना कोत0 नगर एटा
3.कवीर गोस्वामी पुत्र राजू गोस्वामी निवासी नई वस्ती वारहवीघा थाना कोत0 नगर एटा
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री संजय सिह
2.म0उ0नि0 नीता माहेश्वरी
3.का0 धर्म सिह
4.का0 राकेश कुमार
5.का0 राजकुमार
6.का0 चरन सिह