
एटा – थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, मारपीट तथा हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय भदौरिया के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत *मुअसं- 264/2020 धारा 147, 148, 323, 342, 307 भादवि* की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना-* दिनांक 08/08/2020 को वादी श्री दीपक पुत्र श्रीराम निवासी मो0नगर बझेरा थाना अलीगंज जनपद द्वारा थाना अलीगंज पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 03/08/2020 को वह अपनी दुकान पर बैठा था। रात्रि 10 बजे गांव के शिवराज ने वादी के भाई को मक्का की बोरी उठवाने के बहाने बुलाया तथा मौका पाकर राहुल आदि 04 अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर मारपीट कर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडा व सरिया से हमला कर दिया। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर *मुअसं- 264/2020 धारा 147, 148, 323, 342, 307 भादवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 12.08.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्त पन्नालाल को सुमोर पेट्रोल पम्प के पास से समय करीब 08.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
1- पन्नालाल पुत्र रामस्नेही निवासी मो0नगर बझेरा थाना अलीगंज एटा