थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 45 ग्राम स्मैक व चोरी की मोटरसाईकिल सहित 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मेंः-

जनपद मथुरा मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा मादक पदार्थों का आयात निर्यात के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के नेतृत्व में दिनांक 11.08.2020 को चौकी प्रभारी विरला मन्दिर उ0नि0 गिरीश कुमार द्वारा मय टीम के मथुरा-वृन्दावन रोड पर राधापुरम आवासीय कालौनी तिराहा के सामने वाहन चैकिंग के दौरान अभियुक्त उमेश चन्द पुत्र कन्हैया लाल ठाकुर निवासी मौहल्ला जुझार, चौमुहाँ थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाईकिल कावासाकी बाँक्सर काला रंग सं0 UP85G- 9785 एवं 45 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना गोविन्दनगर पर अभियोग पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
उमेश चन्द पुत्र कन्हैया लाल ठाकुर निवासी मौहल्ला जुझार चौमुहाँ थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
गिरफ्तारी का स्थान-
मथुरा-वृन्दावन रोड पर राधापुरम आवासीय कालौनी तिराहा के सामने, थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा ,
बरामदगी-
- 45 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक
- एक मोटरसाईकिल कावासाकी बाँक्सर काला रंग सं0 UP85G- 9785
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 1151/2017 धारा 307 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
2- मु0अ0सं0 1154/2017 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
3- मु0अ0सं0 432/2017 धारा 307,323 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
4- मु0अ0सं0 1175/2017 धारा 392,411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
5- मु0अ0सं0 1183/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
6- मु0अ0सं0 1435/2018 धारा 307,323,504,506 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
7- मु0अ0सं0 292/2019 धारा 21/22 NDPS ACT थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
8- मु0अ0सं0 266/2020 धारा 21/22 NDPS ACT थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा।
9- मु0अ0सं0 267/2020 धारा 411,414 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 गिरीश कुमार चौकी प्रभारी विरला मन्दिर थाना गोविन्दनगर मथुरा।
- उ0नि0 विकास बघेल थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- है0का0 124 रामवीर सिह थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- का0 425 समीमुद्दीन थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- का0 674 वीरेन्द्र कुमार थाना गोविन्दनगर मथुरा ।