फरियादियो की समस्याओ को सुना

फर्रुखाबाद/कायमगंज-
*अपर-जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आये हुई फरियादियो की समस्याओ को सुना*।
अपर-जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया इस बीच नवांगतुक क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
क्षेत्र के जगदीश पुत्र सुन्दर लाल निवासी किन्दर नगला त्योर खास ने बलराम पुत्र नत्थू सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार द्वारा पट्टे की जमीन प्राप्त हुई थी जिसकी गाटा संख्या 865 रकवा 0.0650 हे0 तथा गाटा संख्या 897 रकवा 0.0240 हे0 है। जिस पर काफी बर्षों से बलराम कब्ज़ा किये हुए हैं इससे पहले भी कई बार तहसील दिवस में शिकायत कर चुके हैं परन्तु कोई भी निस्तारण नही हुआ।उन्होंने अपर-जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
ऐसे ही प्रवेश कुमार पुत्र रामदत्त निवासी रशीदाबाद बल्लभ ने दबंगो द्वारा चकरोड को बंद करने के सम्बन्ध में शिकायत की है उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोगों को अपने खेतों पर जाने के लिए चकरोड था जिसकी गा0 स0 725 ग्राम रजपालपुर तथा गा0 स0 133 है जो कि चकरोड है जिस पर दबंग लोगों ने कब्ज़ा कर तथा जुतवाकर अपनी कृषि भूमि में मिला लिया है जिससे हम सभी गांव वालों को अपने खेतों पर जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जांच करवाकर चकरोड को खुलवाये जाने के लिए मांग की है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील सभागार पहुँचकर आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए तहसीलदार को अन्य समस्याओ से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा है। बिजली समस्या,राशनकार्ड,आवास,अबैध कब्ज़ा,तथा राजस्व विभाग से संबंधित शिकायती पत्र मुख्य रूप से आये।अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र सिंह,
तहसीलदार आलोक कटियार,नायब तहसीलदार अनवर हुसैन,विधुत उपखंड अधिकारी मोहम्मद शमीम, आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कुल 162 शिकायती पत्र आये जिसमें 9 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks