
एटा– थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, चोरी करने के मामले में वाछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर 01 अवैध तंमचा, 02 कारतूस एवं चोरी किए हुए मोबाइल सहित किया गिरफ्तार।
घटना का विवरण–
दिनांक 05.01.2023 को वादी प्रदीप कुमार पुत्र रामवीर निवासी सिकन्दरपुरमढ़ी थाना जलेसर एटा ने अपना मोबाइल राहुल कुमार पुत्र रामभरोसी निवासी ग्राम डेरा मकसूदपुर थाना जलेसर जनपद एटा द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में सूचना दी, प्राप्त सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं0– 007/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी –
उपरोक्त अभियोग में वाछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना जलेसर एटा पुलिस द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना पर अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र रामभरोसी निवासी ग्राम डेरा मकसूदपुर थाना जलेसर जनपद एटा को आज दिनांक 06.01.2024 को समय करीब 10.30 बजे सिकन्दरा राऊ रोड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की जमतलाशी से 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस व चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
- राहुल कुमार पुत्र रामभरोसी निवासी ग्राम डेरा मकसूदपुर थाना जलेसर जनपद एटा
बरामदगी
- एक मोबाइल रियलमी कम्पनी
2.एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर। गिरफ्तार करने वाली टीम - प्र0नि0 थाना जलेसर जगदीशचन्द्र
- उ0नि0 श्री मुन्नालाल थाना जलेसर जिला एटा
- हे0का0 196 हरिशचन्द्र ज्ञानी थाना जलेसर जिला एटा