10 जनवरी 2024 को कासगंज रेलवे स्टेशन से प्रस्तावित जन आक्रोश पैदल यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आज निम्नलिखित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया

एटा, अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दिनांक 26.12.2023 को एटा सदर तहसील में हुई बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सामूहिक सहमति से लिए गए निर्णय के अनुसार आज आज दिनांक 05.01.2024 को प्रातः 09:00 बजे से अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख मारहरा अनिल कुमार यादव से मुलाकात कर आमन्त्रित करते हुए उक्त पदयात्रा में अपने सहयोगी साथियों सहित सम्मिलित होकर किसान मजदूर नौजवानों की आवाज को सरकार तक पंहुचाने में मदद करने की अपील की उपरोक्त जनप्रतिनिधियों ने उक्त जन आक्रोश पैदल यात्रा में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं मिलने वाले सभी साथियों से एटा रेल विस्तार आंदोलन में व्यक्तित्व रूप से सहयोग करने का निवेदन करते हुए पैदल यात्रा को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासिचव सुरेन्द्र शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजपाल सिंह वर्मा, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।