हमारी संस्कृति हमारी पहिंचान पंजीकृत कलाकरों का ऑडिशन सम्पन्न

हमारी संस्कृति हमारी पहिंचान पंजीकृत कलाकरों का ऑडिशन सम्पन्न

एटा – लोक संस्कृति की विभिन्न विधाओं के संरक्षण एवम स्थानीय लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए हमारी संस्कृति हमारी पहचान   
  संस्कृति उत्सव हेतु तहसील स्तर पर  तहसील एटा के पंजीकृत प्रतिभागियों का ऑडिशन पीआरसी भवन मे सम्पन्न हुआ।
     आज दिनांक 5 जनवरी 2024 को संस्कृति उत्सव का तहसील स्तरीय आयोजन पीआरसी भवन एटा में किया गया जहां पर लगभग 30 स्थानीय प्रतिभासंपन्न कलाकारों  द्वारा प्रतिभाग किया गया इसका उद्घाटन एसडीएम एटा भावना द्वारा दीप प्रज्वलित कर  किया गया तथा उनके द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया निर्णायक मंडल में हेमन्त शर्मा,अशोक तिवारी जी, रुपाली जी और संस्कार भारती के अशोक पालीवाल जी उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान सुगम संगीत, वादन,लोक गायक,नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों को प्रस्तुत किया  गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks