

( अन्य झौलाछापों के क्लीनिको पर धडाधड गिरे शटर )
अलीगंज ! कस्बाई इलाकों में अमर बेल की भांति दनादन पोंड रहे अपंजीक्रत हॉस्पीटल एवं क्लीनिकों पर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिहं की पैनी नजर पडते ही सीएमओ डा. उमेश त्रिपाठी के तल्ख तेवरों ने अलीगंज कस्बे में फर्जी रूप से संचालित किये जा रहे स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालकों की नींद हराम करते हुऐ उन पर एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी व डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार की टीम से ऐसा चाबुक चलवाया कि अलीगंज नगर क्या आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चाबुक की आवाज के कहर से झौलाछापों के द्वारा संचालित क्लीनिकों के शटर दनादन गिर पडे ! आज गुरूवार को अलीगंज पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभागीय कार्यवाही करते हुऐ जहां क्रष्णा देवी हॉस्पीटल , देव हॉस्पीटल , नंदिनी हॉस्पीटल को सीज किया है को वहीं डा. सुलेमान के जाफरी क्लीनिक नई सब्जी मंडी व संध्या भवन में संचालित डा. स्वेता व डा. शैली शाक्या के क्लीनिकों को नोटिस देकर मय अभिलेखों सहित सीएमओ कार्यालय में जबाब दाखिल करने के निर्देश दिऐ है !
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विभागीय कार्यों की अधिकता के चलते पिछले लगभग एक माह से अंपजीक्रत व झौलाछाप क्लीनिकों के विरूद्द कार्यवाही रूकी हुई थी जिसे अब पुन: युद्दस्तर पर शुरू कर दिया गया है ! सीएमओ डा. उमेश त्रिपाठी ने जनमानस को आव्हान किया है कि किसी भी बीमारी की स्थिति में केवल सरकारी हॉस्पीटल या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ही अपना उपचार निशुल्क: कराऐ ! सीएमओ ने यह भी कहा के भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी जनहितकारी आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत पांच लाख रूपऐ तक के खर्चे का इलाज व आप्रेशन निशुल्क है ! जिसे किसी भी अनुबंधित बडे व छोटे हॉस्पा़ीटल में भी लिया जा सकता है , उसका लाभ उठाऐं !