
*#UP: श्रमजीवी एक्सप्रेस में बम धमाके के दोषियों हिलालुद्दीन और नफीकुल विश्वास को जौनपुर (यूपी) की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई।*
*क्या था मामला ….*
*28 जुलाई 2005 को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पटना से दिल्ली जा रही थी। अचानक हुए बम धमाके में 14 यात्रियों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। इस केस में 2 लोगो को पहले ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। अब हिलालुद्दीन और नफीकुल विश्वास को फांसी की सजा हुई।*