अपहरण से सम्बंधित प्रकऱण में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र

ओबरा पुलिस द्वारा अपहरण से सम्बंधित प्रकऱण में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अपहृता बरामद दिनांक 05.10.2023 वादी महेन्द्र प्रजापति पुत्र राजमन प्रजापति नि0 खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के ने थाना ओबरा पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 20.09.2023 को उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर राजू पुत्र महेन्द्र यादव निवासी खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ने भगा ले गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-225/2023 धारा 363,3 66 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व अपहृता की सफल बरामदगी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.01.2024 को रेलवे स्टेशन चोपन से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी करते हए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. राजू पुत्र महेन्द्र यादव निवासी खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष ।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
  2. उ0नि0 संतोष सिंह, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
  3. हे0का0 अजीत यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
  4. म0का0 रंजना यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks