
चमन खां का ठण्ड के कारण हृदय गति रुकने से निधन।अधिवक्ताओं ने की शोक सभा।
एटा,
कचहरी परिसर स्थिति निकट सैनिक कल्याण बोर्ड पोस्ट ऑफिस रोड पर 40-45 साल से चश्मा ,मौजे ,गरम टोपे ,रुमाल आदि समान की रेडी लगाने वाले चमन खां निवासी पंजाबपुरा का तेज ठंड लगने के कारण हृदय गति रुकने से आज प्रातः निधन हो गया है।उनके निधन पर रेडी लगाने बाले क्षेत्र के अधिवक्ता और वादकारियों ,दुकानदारों ने देवेन्द्र कुमार लोधी अधिवक्ता के चेम्बर पर दो मिनिट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया।इस अबसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुमार एडवोकेट ने कहा कि चमन खान बहुत ही व्यबहारिक थे,और पुलिस ,अधिवक्ता और आम जनता को गरम मोजे, टोपे आदि समान बेचकर सेवा करते थे।उनके निधन पर शोक व्यक्त करने बालों में पंकज कुमार एड0,देवेन्द्र कुमार लोधी एड0,सरिता एडवोकेट, विकास मित्र एडवोकेट, सकील अहमद एडवोकेट, लोकेंद्र सिंह एडवोकेट, रनवीर सिंह एल0एल0बी0,राकेश कश्यप जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, गोदु चाय बाले, संतोष कुमार, देवेश कुमार, मनवीर, जयवीर, हरीश चंद, रामनाथ, आदि लोगों ने शोक सभा में शोक व्यक्त किया।