
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में युवती के साथ शादी का दबाब बनाने के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना में फरार चल रहा आरोपी युवक गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत *मुअसं- 528/2020 धारा 366, 354(घ), 506 भादवि व 66 IT एक्ट* में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटनाः-* दिनांक 10.08.2020 को वादिया पुत्री स्वर्गीय संतोष निवासी शांति नगर एटा थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गई कि वादिया के साथ विशाल पुत्र राजेंद्र निवासी निकट शिव मंदिर घिलौआ रोड थाना कोतवाली नगर एटा पढ़ता था। साथ पढ़ने के नाते विशाल से वादिया की मित्रता हो गई इसके साथ उक्त लड़के की बहन गरिमा से भी वादिया की मित्रता हो गई। अक्सर गरिमा वादिया को अपने घर ले जाने लगी तो विशाल वादिया को गंदी नजर से देखने लगा तथा अपने पिताजी व माताजी के साथ मिलकर वादिया से शादी के लिए दबाब बनाते। तथा विशाल ने वादिया के फोटो खींच लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता और शादी न करने पर जान से मारने की धमकी देते। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर *मुअसं- 528/2020 धारा 366, 354(घ), 506 भादवि व 66 IT एक्ट* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारीः-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहे अभियुक्त विशाल को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- विशाल पुत्र राजेंद्र निवासी निकट शिव मंदिर घिलौआ रोड थाना कोतवाली नगर एटा ।