
#Lucknow….
उत्तर प्रदेश में अलर्ट
15 अगस्त से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश
विवादित वीडियो और ऑडियो वायरल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा न फहराने देने के खुराफाती संदेशों के पीछे पुलिस बड़ी साजिश का अंदेशा जता रही है। दो दिनों तक फोन कॉल पर रिकॉर्ड आवाज में संदेश आने के बाद सोमवार को भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले वीडियो वायरल किए जाने लगे। ये वीडियो प्रदेश के सभी जिलों में उन्हीं कथित विदेशी नंबरों से भेजे गए हैं, जिनसे फोन कॉल आ रही थी। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही एटीएस के साथ ही एसटीएफ व खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि ऐसे फोन कॉल और वीडियो अब देश के दूसरे राज्यों में भी आने लगे हैं। देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हैं। यूपी में पहले दिन से ही एसटीएफ और एटीएस को इस काम में लगा दिया गया था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये फोन कॉल कहां से की जा रही हैं? देश विरोधी साजिशों की सूचना पहले आमतौर पर खुफिया एजेंसियों के जरिए आती थी लेकिन इस बार अराजक तत्व खुद ही अपना संदेश सोशल मीडिया पर फैलाकर भय का माहौल बनाने में लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे कॉल को बेहद गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रदेश को अलर्ट किया गया है।