
#Jammu….
वैष्णो देवी की यात्रा में 10 वर्ष से छोटे, 60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे दर्शन
◾16 अगस्त से श्रद्धालु मां वैष्णो के आलोकित दर्शन कर पाएंगे
◾केवल जम्मू-कश्मीर के निवासियों को ही वैष्णो देवी यात्रा की इजाजत
मां वैष्णो देवी एक बार फिर अपने भक्तों पर कृपा बरसाएंगी। अगर सब ठीक रहा तो आगामी 16 अगस्त से श्रद्धालु त्रिकुटा पर्व की गुफा में विराजमान मां वैष्णो के आलोकित दर्शन कर पाएंगे। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी का प्रांगण एक बार फिर श्रद्धालुओं से गुलजार होगा। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां तेज कर दी हैं। बस अब उन्हें गृह विभाग जारी धार्मिक स्थलों को लेकर जारी होने वाले जरूरी दिशानिर्देशों यानी एसओपी का इंतजार है।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राज्य प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले दिशानिर्देशों के तहत पहले चरण के दौरान 10 साल से छोटे तथा 60 साल से ऊपर के श्रद्धालुओं को फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा की इजाजत नहीं होगी। यही नहीं केवल जम्मू-कश्मीर के निवासियों को ही वैष्णो देवी यात्रा करने की इजाजत होगी। यात्रा दिन के समय करनी होगी और रोजाना केवल 4000 से 5000 श्रद्धालु ही मां वैष्णो देवी के दर्शन कर पाएंगे। यात्रा आरंभ करने से पहले श्रद्धालुओं के लिए आरटीपीएस टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। जम्मू-कश्मीर के हरेक जिले में आरटीपीएस सेंटर बनाया जाएगा। जिला रियासी में आरटीपीएस सेंटर आधार शिविर कटरा में बनेगा। यह सेंटर मुख्य यात्रा पंजीकरण केंद्र के पास होगा।