
जनपद बरेली।
आज दिनांक 27.12.2023 को श्री शिवराज, पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली द्वारा प्रभारी निरीक्षक यातायात के साथ नगर क्षेत्र के प्रमुख तिराहे सैटेलाइट, ईसाईयों की पुलिया ,मालियों की पुलिया का निरीक्षण कर डयूटीरत यातायात कर्मियों को रिफलैक्ट, जैकेट व सेफ्टी, टार्च धारण करने हेतु निर्देशित किया गया व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों व यातायात सिग्नलस के आसपास अतिक्रमण करने वालों व रेहड़ी पटरी वालों को कड़ी चेतावनी देकर हटवाया गया। भ्रमण के दौरान विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों के करीब 25 चालान किये गये।