ब्रेकिगं न्यूज एटा

- कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम शीतलपुर निवासी सतेन्द्र यादव के घर घरेलू सिलेन्डर में सांय लगभग 6 बजे लगी आग !!
- घटना से सतेन्द्र यादव की पत्नी व लगभग 14 वर्षीय पुत्र हुआ छुटफुट घायल !
- कोतवाली नगर पुलिस की तत्परता से घायलों को पहुंचाया गया मेडीकल कालेज !
- ग्राम वासियों ने आग की लौ छोडते हुऐ गैस सिलेन्डर पर पानी से भीगा बोरा एवं बाल्टियों में भरे पानी सिलेन्डर पर डालकर किया आग पर काबू करने का अथक प्रयास !!
- आग पर काबू न होते देख किसी ग्रामवासी द्वारा किया गया अग्निशमन विभाग को फोन !
- अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फायर सर्विस की पानी से भरी गाडी लेकर पहुंचे शीतलपुर !
- घटनास्थल की गली सकरी होने के चलते गाडी सडक पर ही छोड अग्निशमन के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग की लौ छोड रहे घरेलू गैस सिलेन्डर पर किया काबू !