एक शातिर चोर अवैध कारतूस तथा चोरी की दो साइकिल सहित बन्दी

एटा – थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर अवैध कारतूस तथा चोरी की दो साइकिल सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में लुटेरों/चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा थाना राजा का रामपुर पर पंजीकृत *मुअसं- 90/2020 धारा 379 भादंवि* से संबंधित चोरी की दो साइकिल सहित एक शातिर चोर को अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 10.08.2020 को वादी श्री वीकेश पुत्र अनिल प्रताप सिंह निवासी ग्राम कनेसर नगला डलू जिला कासगंज द्वारा थाना राजा का रामपुर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 10.08.2020 को वादी घर से साईकल पर कस्बा रामपुर में सामान लेने आया तथा एक दुकान के सामने साईकल खड़ी करके सामान लेने लगा इतने में शिवम पुत्र सुखराम आया और मेरी साईकल चुराकर ले गया। इस सूचना पर थाना राजा का रामपुर पर *मुअसं- 90/2020 धारा 379 भादवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* दिनांक 10.08.2020को थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा राजा का रामपुर तिराहे से अभियुक्त शिवम को चोरी की साइकिल व दो अवैध कारतूस सहित समय करीब 07.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने दिनाँक 08.08.2020 में भी एक साईकल कस्बा रामपुर से चुराई है थी जिसे उसने सुनील निवासी नगला बनी को बेच दिया है जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर नगला बनी से बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजा का रामपुर पर *मुअसं- 91/2020 धारा- 25 आर्म्स एक्ट* में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता :-
1- शिवम पुत्र सुखराम निवासी मौहल्ला गडरियान थाना राजा का रामपुर एटा।

बरामदगी का विवरणः-
1- 2 साइकिल (चोरी की)
2- दो अवैध कारतूस।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks