जिम्मेदार मौन – कमीशनखोर ऑन
एटा मेडीकल कॉलेज में चप्पे चप्पे पर कमीशनखोरी का खेल

मरीजों तीमारदारों को लूट रहे लुटेरे, जिम्मेदार मौन
भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त अभियान को एटा में लगा पलीता
एटा । देश एवं प्रदेश की सरकार भले भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के प्रयास करें, लेकिन सरकार के प्रयासों और ईमानदार अफसरों के अरमानों पर कोई और नही अपितु सरकारी पगार पाने और उनके अपने खास पानी फेर रहे हैं । स्थिति कुछ ऐसी बना दी गयी हैं कि चप्पे चप्पे पर कमीशनखोरी का खेल चल रहा हैं । सूत्रों की मानें तो “पहले स्तेमाल करें तब विश्वास” करें की तर्ज पर एक गोपनीय जाँच कराके देख लें, परिणाम जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के चप्पे चप्पे पर कमीशनखोरी के खेल का खुलासा होने से नहीं बच सकता, बरहाल सूत्रों का दावा हैं कि मेडिकल कॉलेज के कमीशनखोरों के तार सीधे यहाँ तक जुड़े हैं 👉
प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर
बाहरी मेडीकल स्टोर
प्राइवेट हॉस्पीटल
प्राइवेट एम्बूलेंस