खाकी बनी एक वृद्ध का सहारा, जितेंद्र कुमार दरोगा जी ने ठिठुरते हुए वृद्ध की करी सहायता

एटा। जनपद शहर कचहरी रोड स्थित गुप्ता जी की दुकान पर किसी काम से जितेंद्र कुमार दरोगा जी आये हुए थे तभी एक वृद्ध ठंड से ठिठुर रहा था दरोगा जी ने दरियादिली दिखाई और उस वृद्ध को देखकर दुकान से कंबल खरीद कर उस वृद्ध आदमी को दिया वृद्ध ने दरोगा जी जितेंद्र कुमार व पुलिस विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा की