उन्नाव
अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता या कहावत को पूरा कर रही है प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की तीन स्टॉप की नर्स

उन्नाव योगी जी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी गांव तथा जनपद में गर्भवती महिलाओं को अच्छी सुविधा तथा समय पर उपचार कराने हेतु हर जिले के स्वास्थ्य केंद्र में महिला नर्स की टीम गठित की गई है ताकि गांव कस्बे में किसी गर्भवती महिला को किसी भी समस्या की परेशानी का सामना न करना पड़े एक मामला शुक्ला गंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऋषि नगर जनपद उन्नाव का आ रहा है सामने तीन नर्स महिला की कई वर्षों से टीम गठित है परंतु आज तक शुक्लागंज जनपद के क्षेत्र में किसी भी गर्भवती महिला को इस टीम द्वारा कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई यहां तक की सरकार से हर महीने आ रही रुपाओ पर तीनों नर्स नजर गड़ाए है स्वास्थ केंद्र
में ही बगैर सरकारी परमिशन के कई वर्ष से कब्जा तथा डेरा जमाए है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ नर्स (1) स्मृति जौहरी (2)लता बाजपेई (3) कई वर्ष से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऋषि नगर शुक्लागंज जनपद उन्नाव में अपना डेरा जमाए है (3) इरफाना निखत अब देखना होगा जिलाधिकारी उन्नाव तथा जिला चिकित्सालय अधिकारी जनपद उन्नाव फ्री मे रह रही तथा सहकारी रूपयो से ऐश कर रही तीनों नर्स के मामले में संज्ञान तथा जांच कर आगे की कार्यवाही क्या करते हैं या नहीं