
*. कुवैत से 5 लाख से अधिक विदेशियों* *को निकालने की योजना पूरी, जाने कौन* *लोग निकाले जाएंगे?* *—————————————-* *कुवैत/* कुवैत सरकार ने रविवार को बताय है कि देश में रोज़गार और आबादी के ढांचे को सही करने लिए पांच लाख से अधिक विदेशियों को निकाला जा रहा है। यह फैसला, कुवैत की आर्थिक मामलों की मंत्री मरयम अलअक़ील द्वारा संसद की मानव विकास समिति के सामने पेश किये जाने वाले एक प्रस्ताव के बाद किया गया है। पांच लाख से अधिक विदेशियों को निकालने की कुवैत की सरकारी योजना के तीन भाग हैं, अल्पावधि, मध्यावधिक और दीर्घावधि। पहले भाग में लगभग 3 लाख 60 हज़ार विदेशियों को निकाला जाएगा जिनमें से 1 लाख 20 हज़ार वह मज़दूर हैं जिन्होंने कोई अपराध किया है जबकि डेढ़ लाख वह हैं जिनकी आयु 60 साल से ऊपर हो चुकी है या फिर लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं जबकि 90 हज़ार अनपढ़ मज़दूर होंगे वह चाहे जो काम करते हों। इन सब को योजना के पहले ही चरण में निकाल दिया जाएगा जबकि मध्यावधि और दीर्घावधि में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में विदेशी विशेषज्ञों को हटाने के लिए देश में विशेषज्ञ तैयार करने की बात कही गयी है। इसी तरह योजना है कि इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों से धीरे धीरे 1 लाख 60 हज़ार विदेशियों को कुवैत से निकाला जाएगा। कुवैत की सरकर के एलान के अनुसार विभिन्न दूतावासों में काम करने वाले नौकरों और और नौकरानियों को भी निकालने का रास्ता खुल जाएगा। *कुवैती संसद की मानव विकास समिति के प्रमुख खलील सालेह ने कहा है* कि समिति ने सरकार से मांग की है कि वह देश की आबादी के ढांचे को सही करने के लिए समय सीमा निर्धारित करे और कार्यक्रम पेश करे। कुवैत के स्थानीय लोगों ने आबादी 14 लाख है जबकि लगभग 32 लाख विदेशी इस देश में रहते हैं।