बर्खास्त सिपाही संग हिस्ट्रीशीटरो ने न्यायालय में किया सरेंडर

Lucknow…

आजमगढ़ से कारोबारी को अगवा कर फिरौती मांगने के आरोपी बर्खास्त सिपाही संग हिस्ट्रीशीटरो ने न्यायालय में किया सरेंडर। सूत्र

पुलिस कर्मियों ने बर्खास्त सिपाही और हिस्ट्रीशीटरो संग करोबारी को आजमगढ़ से अपहरण कर हसनगंज थाना क्षेत्र के चरण होटल में बनाया था बंधक और लूटपाट कर मांगी थी फिरौती।

मामले का खुलासा होने पर निरालानगर चौकी इंचार्ज अनुराग द्विवेदी और सिपाही यूसुफ को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल और लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को किया गया था सस्पेंड।

वहीं बहुचर्तित श्रवण साहू हत्याकांड में बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव संग दो हिस्ट्रीशीटरो की पुलिस कर रही थी सरगर्मी से तलाश।

लगातार पुलिस को चकमा दे रहे आरोपियों ने आज न्यायालय में किया आत्मसमर्पण। सूत्र

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks