
मुख्यमंत्री की शख्ती के बावजूद गोवंश की हो रही बदहाली, प्रशासन बरत रहा उदासीनता: राजू आर्य
बोले गोवंश का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
एटा। भारतीय गो रक्षा वाहिनी उ.प्र. बृज प्रांत अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शख्ती के बावजूद भी गौवंश की बदहाली हो रही है, सीएम के आदेश के बाद भी प्रशासन उदासीनता बरत रहा है।
देश में चारों ओर गोवंश की हालत आज इतनी खराब होती जा रही है कि गोवंश घायलावस्था में घूम रहे हैं, उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ज्यादातर गोवंश का स्वास्थ्य किसी न किसी प्रकार से ठीक नहीं है। इसी कारण आज अध्यक्ष ब्रजप्रांत उत्तर प्रदेश भारतीय गौरक्षा प्रमुख ने अपने पीएसी मारहरा रोड स्थित आवास पर मीडिया से रूबरू होते रंजीत कुमार उर्फ़ राजू आर्य ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार गौवंशों के प्रति जागरूक नहीं हुई तो उनका संगठन सम्पूर्ण देश में एक ऐसा बिगुल बजाने पर मजबूर होगा।
या तो सरकार सम्पूर्ण देश में गौवंश की वर्तमान हालत में सुधार करे जैसा कि चारों ओर गोवंशों में खुरपका, मुंहपका रोग, लोगों द्वारा लगी चोट के कारण नाक, कान, मुँह पर, आंखों से खून का बहना, इत्यादि किसी न किसी प्रकार के जख्म और घाव दिखाई देते रहते हैं। जबकि दूसरी ओर देश में गोवंश के नाम पर ना जाने देश में कितने ही तरह-तरह के धन कमाऊँ योजनाओं को पलीता लगा-लगा कर लोग केवल मोटी रकम कमाने की चाहत से काम करते हैं ना कि वास्तव में गौवंश की सच्ची सेवा आदि के लिए।
आर्य ने कहा कि देश में चारों ओर गौवंशों पर हो अत्याचार को उनका संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन केन्द्र और सभी राज्य सरकार से जल्द से जल्द गौवंशों के हितों में कोई न कोई ठोस कदम उठाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है। नहीं तो देश के कोने कोने में गोवंशों की रक्षा और गोवंशों के हितों के लिए जल्द ही कठोर कदम उठाये।