राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर डीएम ने बच्चों को खिलाई एलबैंडाजाॅल

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर डीएम ने बच्चों को खिलाई एलबैंडाजाॅल

डीएम ने बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु वितरित किए मास्क

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कहा कि जनपद के एक साल से 19 साल तक के प्रत्येक बच्चे कों स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के कर्मचारियों द्वारा कृमि नियंत्रण हेतु जागरूक किया जाए। उन्हें नाखून साफ और छोटे रखने, आसपास सफाई रखने, हमेशा साफ पानी पीने, जूते चप्पल पहनने, खाने को ढक कर रखने, साफ पानी में फल, सब्जियां धोकर प्रयोग करने, खुले में शौच न करने, हमेशा शौचालय का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए। कृमि नियंत्रण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा आपसी सामंजस्य कायम रखते हुए कृमि की रोकथाम हेतु प्रयास किए जाएं।

डीएम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रातः जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर कार्यक्रम का फीता काटकर एवं बालक, बालिकाओं को एलबैंडाजाॅल की गोली अपने हाथों से खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्हांेने कहा कि इस दवा का कोई साइडइफेक्ट नहीं हैं तथा यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी हद तक लाभदायक भी है। दो साल से कम आयु वाले बच्चों को एलवेण्डाजौल की आधी गोली एवं दो साल से अधिक आयु के बच्चों को एक गोली खिलाई जाये।

इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविन्द कुमार गर्ग, सीएमएस डा0 प्रदीप कुमार, एसीएमओ डा0 राम सिंह, डा0 भगवानदास भिरौरिया सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण आदि मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks