आधार कार्ड मांगने पर कोटेदार के पूरी परिवार को जमकर कार्ड धारकों ने घर में घुस कर पीटा तोड़ फोड़ किया।

सिद्धार्थ नगर- जनपद के इटवा तहसील के विकाश खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत नबेला के कोटेदार पूजा को और उनके पूरे परिवार को 9अगस्त को 10 बजे के करीब गल्ला वितरण के दौरान ग्राम पंचायत के राशन कार्ड धारक जंगबहादुर पुत्र शरदचंद,बिशम्बर,सुदर्शन,आदि तमाम राशन उपभोक्ताओं ने कोटेदार द्वारा आधार सीडिंग करने के लिए राशन कार्ड धारकों से आधार मांगा तो लोगो ने कोटेदार के पूरे परिवार को जमकर घर मे घुस कर महिला कोटेदार सहित पूरे परिवार को मारा पीटा जिसमे कोटेदार सहित परिवार के कृष्ण लाल,शिवलाल,सागरमती, हजारीलाल,सितापली,राजमती,शिवलाल कौसिल्या सहित परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटे आई है। हालात उस दौरान बेहद दुखद हो गया जब कोटेदार के घर के ही दो साल के बच्चे को लोगो ने घर मे घुस कर गला दबाने और जान से मारने का प्रयास करने लगे उसी दौरान लोगो ने कोटेदार के घर में टीवी, मेज,कुर्सी,बक्शा ,जेवर, आदि सामने की चोरी करते हुए तोड़ फोड़ मार पीट करते हुए गंभीर हालत पैदा कर दिए किसी तरह उसके पूरे परिवार के लोगो ने जान बचा कर भागा और संबंधित मामले की जानकारी स्थानीय थाने में दिया।पूरा मामला अगस्त के प्रथम साइकिल वितरण राशन में फ्री राशन मांगने और आधार कार्डो को ले कर है,कोटेदार ने कार्ड धारकों से आधार कार्ड मांगा था राशन कार्ड में सीडिंग करवाने के लिए और *फ्री राशन नही देने पर मना करने पर लोगो ने इसी उसकी एक भी बात को न सुनते हुए आक्रोश में आ गए और मार पीट कर बेहद गंभीर हालत पैदा कर दिए।और *राशन वितरण करने वाली मशीन को भी लोग उठा ले गए* पूरे घटना को अंजाम देने वाला सरगना राशन कार्ड धारक जंगबहादुर ही है जिसने उक्त घटनाओ को इतने बड़े अंजाम तक पहुचाया है।
मामले के बारे में उचित दर विक्रेता पूजा ने जानकारी दिया और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया है।