हरीबन्धु इंटर नेशलन स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

चिरईगांव स्थानीय विकास खण्ड के अराजी नेवादा गौराकला स्थित हरीबन्धु इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बुधवार को विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। विद्यालय का पहला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “अविरल” वसुधैव, कुटुंबकम, एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, अपनेपन और रचनात्मकता के त्योहार के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह, चेयरमैन डॉ एस एन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।ततपश्चात बच्चों ने गणेश बन्दना,सरस्वती बन्दना पर सामूहिक नृत्य, शिव ताण्डव, राजस्थानी नृत्य, मराठी नृत्य नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया।मेधावी छात्रों को वार्षिकोत्सव के अविरल कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति करने वाले वन रैंक होल्डर पीयूष, प्रियांशु,मान्या रघुवंशी, मेधा पाल, अनन्या सिंह, आरुष यादव, उज्ज्वल प्रताप,अदिति यादव, कृष्णा यादव, सदिका परवीन, नैंसी तिवारी को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।वहीं शिक्षकों में प्रधानाचार्या जया सिंह,रीता यादव,अर्पिता नागर,प्रिंस यादव,अमन त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षकों को बेहतर शिक्षा पठन-पाठन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के भविष्य को निखारने से पुनीत कार्य और क्या हो सकता है।यहां के शिक्षकों की लगन, निष्ठा को देखते हुए मुझे पुरा भरोसा है कि जिन उम्मीदों पर गार्जियन अपने बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में कराया है निश्चित रूप से उनकी उम्मीदों पर बच्चे खरा उतरेंगे। प्रिसिपल जया सिंह ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। चेयरमैन डॉ एस एन यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशक शशिबाला यादव,पीयूष यादव, प्रबंधक अजय उर्फ पिन्टू यादव,डॉ मनोज यादव सहित गार्जियन व छात्र छात्राएं शामिल रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks