
एटा शहर कांग्रेस कमेटी एटा के नेतृत्व में आज विचार गोष्ठी आजादी मेरा अभियान की गई।
विचार गोष्ठी की अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने की व संचालन मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने किया मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार सक्सेना जी रहे।
विचार गोष्ठी में आजादी मेरा अभियान विषय पर विचार प्रकट करते हुये शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनीत पाराशर वल्मीकि ने कहा कि देश मे क्रांतिकारियों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता । आजादी की लड़ाई सभी हिंदुस्तानियो ने मिल कर लड़ी ।आज युवाओ को उनके विचारों को पढ़ना चाहिए।
विचार गोष्ठी के बाद सहीद पार्क पर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सहीद भगत सिंह प्रतिमा पर
पुष्पांजलि अर्पित की और
स्वतन्त्रता सेनानियों के संदेश की शपथली
हम सब शपथ लेते हैं कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से निकले लोकतंत्र, भाईचारे, समता, एकता, सामाजिक न्याय, देशप्रेम व भारत निर्माण के संदेश को हम जन – जन तक पहुंचाएंगे। हम सब मिलकर भारत में गणतंत्र की नींव रखने वाले दस्तावेज भारतीय संविधान की रक्षा करेंगे।
इस अवसर ठाकुर अनिल सोलंकी पूर्व प्रत्याशी सकिट बिधान सभा ,मोहम्मद इरफान एडवोकेट,राघवेंद्र यादव एडवोकेट,सरिता देवी, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस जय कुमार,आकाश रजत यादव, जिला अध्यक्ष NSUi आशुतोष यादव,रिजवान ,मोहम्मद तसब्बुर ,