
कासगंज ! जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ सोरों नगर क्षेत्र में 20 दिसम्बर से होने वाले मेला मार्गशीर्ष व 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाली पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग एवं घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया और तैयारियो का मौके पर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचकोसीय परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु प्रतिभाग करेंगे। इस 15 कि0मी0 के परिक्रमा मार्ग को सुदृढ़ कर परिक्रमा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाये। मेला स्थल पर दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगाया जाये। यहां नियमित साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग में साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने, खानपान स्थलों पर डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला व परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुआंे को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। वाहनों एवं श्रद्वालुओं के आवागमन में कोई समस्या न हो। परिक्रमा में प्रतिभाग करने वाले संत गणों एवं श्रद्वालुओं के लिये पेयजल, मोबाइल शौचालय सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें की जायें। परिक्रमा की दृष्टि से बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन भी किया जाये। परिक्रमा के दौरान एम्बूलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये। मेला मार्गशीर्ष में विद्युत लाइन के नीचे दुकानें न लगाई जायें।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, चैयरमेन नगर पालिका सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सोंरों व सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।