बारहवीं स्वर्गीय श्रीमती दुर्गावती देवी स्मृति कैरम प्रतियोगिता 26 से 31 दिसम्बर के बीच।

वाराणसी 17 दिसम्बर वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित बारहवीं स्वर्गीय श्रीमती दुर्गावती देवी स्मृति जिला कैरम प्रतियोगिता 26 से 31 दिसम्बर के बीच आयोजित की जायेगी । उक्त जानकारी देते हुये प्रतियोगिता आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल ने समाचार पत्रों माध्यमों के लिये जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि पुरुष एवम महिला वर्ग के लिये लीग कम नॉकआउट आधार पर 6 दिनों तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के सभी रैंकिंग और जाने माने सीनियर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता के सभी मैच ईंगलिसियालाइन स्थित चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीड़ा कक्ष में चीफ रेफरी रमेश कुमार वर्मा की देखरेख में खेले जायेंगे।
प्रतियोगिता में प्रवेश के लिये इच्छुक पंजीकृत महिला पुरूष खिलाड़ी एसोसिएशन के ईंगलिसियालाइन स्थित कार्यालय में 24 दिसम्बर तक आयोजन सचिव या प्रतियोगिता संयोजक से सम्पर्क कर अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं।