
दिल्ली के विज्ञान भवन मे दिनांक 16. 12.23.को ऑल इंडियन फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलाॅजर सोसाइटीज व मां शारदा ज्योतिष धाम अनुष्ठानम संस्थान इंदौर के द्वारा अन्तरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित हुई जिसमे जनपद आगरा की ज्योतिषाचार्य अंकशास्त्री और वास्तु सलाहकार पूनम दीक्षित जी को ज्योतिष और वास्तु मे किए गए सराहनीय कार्य मे मान्यनीया केन्द्रीय मन्त्री मीनाक्षी लेखी जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र व AIFAS प्रमुख डा अरुण वंसल जी, पं दिनेश गुरु जी, महिला अध्यक्षा आभा वंसल जी व संगीता शर्मा जी के द्वारा मां शारदा अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन मे देश विदेश से ज्योतिष, वास्तु व आयुर्वेद के विद्वान व मध्य प्रदेश के राज्य मन्त्री श्री योगेन्द्र महंत जी शुमेश शरमन, आयुर्वेद ज्ञाता डा नूरामी, धर्मगुरु डा एच एस रावत जी, तंत्र मंत्र के ज्ञाता श्री आर के भारद्वाज, अजय वाॅवी जी, विनोद भाई राठौड, आचार्य मानवेंद्र जी अनामिका गावा जी, जयप्रकाश लाल धागे वाले, गणेश दुवे जी, अनिल मिश्रा ज्ञान प्रकाश शर्मा यू के, अर्जुन शर्मा ,लेखराज शर्मा जी आदि उपस्थित थे। उपरोक्त सभी ने पूनम दीक्षित जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वधाई दी।