
एटा,तहसील अधिवक्ता संघ. की एक सर्वसाधारण सभा. ओंकार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सर्वसम्मति से. सुभाष बाबू सक्सेना एडवोकेट को अध्यक्ष तथा मनोज. कुमार को महासचिव नियुक्त किया गया. साथी बैठक में यह सब स्मृति से निर्णय लिया गया कि पूर्व में. रही पदाधिकारी. सुरक्षा के रूप में कार्य करते रहेंगे. तहसील सदर एटा के. सभा कक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में. सभी अधिवक्ता उपस्थित हुए. जिसमें कृपाल सिंह मानव. चतुर सिंह एडवोकेट. देवेंद्र यादव रविंद्र सिंह. बी दास. निशा कांत शर्मा. आदेश गुप्ता मौजूद रहे. सभी अर्थव्यवस्थाओं ने अंदर निर्वाचित पदाधिकारी का फूल माला उसे स्वागत किया एवं मिष्ठान वेतन कर जलपान कराया.